बस्ती, दिसम्बर 8 -- विक्रमजोत। छावनी थानाक्षेत्र के पटकापुर चौराहे पर हाइवे के किनारे रेस्टोरेंट चलाने वाले रामजग कसौधन (55) पुत्र रामशंकर की हृदयाघात से मौत हो गई। रविवार सुबह यह मामला उस समय हुआ, जब बहू की शिकायत पर उसके मायके पक्ष के लोग मृतक के घर आ धमके और वहां पंचायत होने लगी। इसी दौरान रामजग कसौधन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। हालत बिगड़ती देख बहू पक्ष के लोग वहां से फरार हो गए। रामजग को उनके घर वाले लेकर मेडिकल कॉलेज अयोध्या पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर वापस घर आ गए। चौकी इंचार्ज शशि शेखर सिंह का कहना है कि घटना के संबंध में कोई तहरीर अभी तक नहीं मिली है। रामजग कसौधन अपनी पत्नी के साथ मकान के निचले हिस्से में जबकि बहू ऊपरी मंजिल पर रहती है। उनकी बहू रामजग पर लगातार उत्पीड़न का आरोप लगा रही थी। र...