पीलीभीत, जुलाई 22 -- भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत मंडी समिति गेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। पंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि जिले में बाघों का भारी आतंक व्याप्त है। प्रतिवर्ष दर्जनों लोगों की मृत्यु बाघों के हमले से हो रही हैं और महिला एवं पुरुषों को घायल कर रहे हैं। वन विभाग चुप्पी साधे बैठा है। जनहित में तत्काल जंगल की संपूर्ण तार फेंसिंग कराई जाए, जिससे बाघों के आतंक से निजात मिल सके। अगर बाघ खेतों की ओर दिखाई दिए तो इसका परिणाम वन विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों को झेलना पड़ेगा। भारतीय किसान यूनियन आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जनपद में उर्वरक की भारी कमी है, जिससे किसान परेश...