मुजफ्फर नगर, फरवरी 20 -- दंगे से पहले शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सौरम युवती से छेड़छाड़ के मामले में हुए बवाल में पूर्व विधायक उमेश मलिक समेत छह आरोपी कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट इस मामले में एक मार्च को अपना फैसला सुनाएगी। बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामवीर सिंह ने बताया कि जनपद में हुए दंगे से पहले शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सौरम में एक युवती से छेड़छाड़ की गयी थी। उसके बाद 20 अगस्त 2013 को गांव में पंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें बुढ़ाना विधानसभा सीट से पूर्व विधायक उमेश मलिक व अन्य लोग पहुंचे थे। पंचायत के दौरान बवाल होने पर गांव बाशा घायल हो गया था। उसके बेटे वाजिद ने पूर्व विधायक उमेश मलिक, सुधीर प्रधान, मनीश, रामपाल, बिजेन्द्र,नीरज व सम्राट को बवाल व जानलेवा हमले में नामजद कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने विवेचना करते ह...