चाईबासा, अक्टूबर 12 -- चाईबासा। सदर प्रखंड चाईबासा के विभिन्न पंचायत में फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे इस योजना के तहत तीन पंचायतों नरसंडा, बरकेला तथा पांडावीर पंचायत में संवेदक के द्वारा पौधा उपलब्ध कराया गया है। हर पंचायत में आम अमरूद और नींबू पौधे लगाने पर जोर दिया गया है ताकि ग्रामीण इसका इस्तेमाल खाने में भी इस्तेमाल कर सके और व्यवसाय के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सके । नरसंडा पंचायत में 572 पौधे बरकेला पंचायत में 708 तथा पांडवीर पंचायत में 590 पौधे रखे गए हैं इन सभी पौधों को लाभार्थियों के बीच उनके मांग के अनुरूप वितरण किया जाएगा। जानकारी के अनुसार एक एकड़ भूमि में 112 पौधे लगाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि सदर प्रखंड के सभी प्रखंडों मेंआय वृद्धि योजना के तहत 180 एकड़ भूमि पर फलदार रसदार पौधों लगाया जाएगा उन्हीं योजना इस योजना को रूप देने के ...