संभल, मई 30 -- सरायतरीन के मोहल्ला धोबियान निवासी हुमा आरा को दहेज की मांग पूरी न करने पर न सिर्फ ससुराल से निकाला गया, बल्कि पंचायत में पहुंची महिला को आरोपी पति ने मारपीट कर तीन तलाक भी दे दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सरायतरीन के धोबीयान निवासी हुमा आरा की शादी दो वर्ष पूर्व चंदौसी के संभल गेट निवासी मोहम्मद मुशाहिद के साथ हुई थी। हुमा ने बताया कि शादी के कुछ महीनों बाद ही पति और ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। बात बढ़ने पर 27 मई को सरायतरीन में पंचायत बुलाई गई थी। लेकिन वहां भी आरोपी ने महिला से मारपीट की और सबके सामने तीन तलाक दे दिया। थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति मुशाहिद और अन्य ससुराली जनों के खिलाफ रिपोर्...