पलामू, सितम्बर 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीईजीएस/ई-ऑफिस यूआईडीएआई/एनआईसी/आधार संबंधी बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त ने पंचायतों में इंटरनेट सेवा को निर्बाध बहाल करने का निर्देश दिया।समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन का जानकारी ली।ब्लॉक में आधार संबंधी कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 3 ब्लॉक में आधार का कार्य नहीं हो रहा है।उपायुक्त ने यूआईडी के डीपीओ को इन तीनों प्रखंडों में आधार का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही।इसी तरह एनरोलमेंट व आधार अपडेशन के कार्य पर भी जानकरी ली गयी।इस दौरान हैदरनगर,उंटारी रोड,नौडीहा बाजार में आधार एनरोलमेंट कार्य में तेज़ी लाने की बात कही गयी।सीएससी किट अपडेट रि...