अमरोहा, मई 29 -- रजबपुर के साप्ताहिक बाजार में भाकियू चौधरी करतार सिंह की गुट की पंचायत में जिम्मेदार अफसरों के नहीं पहुंचने पर पदाधिकारियों का गुस्सा फूट गया। गुस्साए पदाधिकारियों ने रजबपुर पुलिस चौकी के पास दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। भीषण गर्मी के बीच करीब 20 मिनट तक लगे जाम में फंसकर वाहन चालक व राहगीर खासे परेशान नजर आए। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने बमुश्किल संगठन पदाधिकारियों को किसानों की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन चौधरी करतार सिंह गुट की रजबपुर बाजार मैदान में किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर पंचायत हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महावीर सिंह ने कहा कि सहकारिता विभाग किसानों से सात प्रतिशत की ब्याज कटौती कर रहा है जबकि पहले तीन प्रतिशत का नियम था...