मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के पारू गांव के चौधरी टोला में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर चल रही पंचायत के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसमें तीन महिलाएं समेत छह लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से निभा देवी (28), विनय कुमार (32), सुमित कुमार (18), पूजा देवी (25), आलोक कुमार (22) और मीना देवी (45) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. पीयूष कुमार ने दो महिलाएं सहित पांच को मेडिकल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। मामले को लेकर छठीलाल ठाकुर ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि हरिलाल ठाकुर के बीच 10 धूर जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। शुक्रवार को पंचायत चल रही थी। इसी बीच हरिलाल ठाकुर ...