शामली, मई 8 -- कांधला थाना क्षेत्र के गांव आल्दी में मामूली कहा सुनी पर पंचायत में आए नदीम शाहिद वह अजीम नाम के तीन युवकों पर दबंगों ने लाठी डंडे और सरियो से जमकर पिटाई की है जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए और आरोपी दबंग वारदात के बाद मौके से फरार हो गए पीड़ित नदीम ने बताया है कि गांव आल्दी में एक विवादित प्लांट को लेकर पंचायत चल रही थी जहाँ नदीम शाहिद और अजीम तीनों युवक पहुंच गए घायल नदीम का आरोप है कि वह जब पंचायत में पहुंचा तो वहां पहले से कुछ युवकों के साथ बहस चल रही थी और जब हमने उनको रोकने का प्रयास किया तो गांव के हीं अनीश नाम के युवक ने अपने परिवार के कई लोगों के साथ मिलकर तीनों युवकों पर जमकर लाठी डंडे व और सरये बरसाए जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए और आरोपी वारदात के बाद मौके से फर...