मेरठ, अक्टूबर 13 -- मवाना। भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सर्वसम्मति से आगामी त्योहार जिला मुख्यालय पर मनाने का निर्णय लिया गया। गांव मुबारिकपुर में भाकियू की तहसील समीक्षा पंचायत में निर्णण लिया गया कि गन्ना मूल्य, गन्ना भुगतान, सिंचाई विभाग, बिजली एवं तहसील के भ्रष्टाचार से किसान परेशान हैं। पंचायत में घेरा डालो डेरा डालो का निर्णय लिया। सभी किसान 17 अक्तूबर को जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी किसानों से संगठित रहने का आह्वान किया। मुबारिकपुर गांव में नरेश चौधरी के आवास पर प्रिंसिपल मदनपाल यादव की अध्यक्षता में समीक्षा पंचायत आयोजित हुई। संचालन हर्ष चहल ने किया। कहा कि अबकी बार आंदोलन में आरपार करने का निर्णय लिया जायेगा। पंचायत में सत्येंद्र, हर्ष चहल, अनूप, मदनपाल, मनोज, टीटू, सुनील, पुष्पेंद्...