शामली, अक्टूबर 29 -- थानाभवन। गांव नोजल में किसान मजदूर संगठन की पंचायत में गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति कुंतल करने एवं गांवों में स्मार्ट मीटर का विरोध किया गया। पंचायत में गांवों में स्मार्ट मीटर न लगने देने की घोषणा की गयी। चेतावनी दी कि स्मार्ट मीटर लगाए तो उन्हें उखाड़कर फेंक दिया जायेगा। थाना भवन क्षेत्र के गांव नोजल में मस्तगढ़ मार्ग पर तालाब के पास स्थित मैदान में किसान मजदूर संगठन के तत्वाधान में किसान मजदूर अधिकार पंचायत का आयोजन किया गया। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने पंचायत में कहा कि प्रदेश में मिल चलाने से पूर्व प्रदेश सरकार गन्ने का भाव Rs.500 घोषित करें। इसके अलावा बिजली स्मार्ट मीटर का हम पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हमें बताएं कि अगर पूर्व में लगाए मीटर खराब है। वह हमें लिखकर द...