बुलंदशहर, अगस्त 11 -- भारतीय किसान यूनियन की रविवार को हुई पंचायत में किसानों ने दो टूक कहा कि लखावटी और सैदपुर गांव पर लिंक एक्सप्रेस वे कट नहीं मिला तो किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।पंचायत में पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन केंद्रीय परिवहन मंत्री और यूपी के सीएम के नाम थाना प्रभारी को दिया गया। भाकियू की पंचायत मेरठ मंडल के कैंप कार्यालय स्थित गांव बहादुरपुर पसौली में दीपू चौधरी के यहां हुई।पंचायत में मेरठ मंडल के अध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस को जोड़ने के लिए एक लिंक एक्सप्रेस वे प्रस्तावित है। जो बुलंदशहर जनपद के पचास से अधिक गांवों में होकर गुजरेगा।जो लखावटी से सैदपुर मार्ग को क्रॉस करेगा। जिसमें एक तरफ शहीदों का गांव सैदपुर है।इस गांव में आजादी से पहल...