बिजनौर, जुलाई 11 -- चंदक/मंडावर। गुरुवार की शाम क्षेत्र के एक गांव मे मौत होने के बाद होने वाली आरिष्टी को लेकर ग्रामीणों द्वारा पंचायत कर बड़ा फैसला लिया गया कि तेरहवीं में ब्रह्मभोज का आयोजन नहीं किया जायेगा, जिसमें सभी ग्रामीणों ने सहमती जताई है। थाना मंडावर क्षेत्र के गांव करीमपुर बमनोली उर्फ नगली मे सोमवार की देर शाम एक नवयुवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम सभी ग्रामीणों की एक पंचायत का आयोजन कर तेरहवीं रस्म में ब्रह्मभोज का आयोजन न करने पर सहमति जताई। पंचायत में महिलाये भी शामिल रही। पंचायत मे सर्व सम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि अगर गांव मे किसी की भी मृत्यु होती है तो मृत्यु होने के बाद होने वाली तेरहवीं मे ब्रह्मभोज नहीं होगा। जिसके बाद सभी ने तेहरवीं में ब्रह्मभोज करने की चल...