चतरा, नवम्बर 27 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। जिले में 21 नवंबर से 28 नवंबर तक विभिन्न पंचायतों में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुखिया काला बिल्ला लगाकर काम कर रहें हैं। सरकार पिछले दो वर्षों से पंचायत विकास के लिए राशि आवंटित नहीं कर रही है। जिसके कारण गांव की सरकार के विकास का पहिया थम गया है। मुखिया संघ ने इस बाबत जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं।परंतु सरकार की कान में जूं नहीं रेंगने के बाद भी पंचायत वासियों की हीत में सभी मुखिया बढ चढकर भागीदारी निभाये। जिसके कारण कार्यक्रम अब तक सफल हो रहा है। शिविर में सबसे अधिक भीड़ मईया समान योजना में लग रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...