जहानाबाद, जनवरी 29 -- पंचायत मुख्यालय में पंचायत सरकार भवन निर्माण की मांग करपी, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत सरकार भवन को पंचायत मुख्यालय में बनवाने की मांग की गई। ऐसा नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी गई। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेता आनंद कुमार चंद्रवंशी तथा करपी पंचायत की मुखिया नीतू कुमारी ने कहा कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण पंचायत के दूर सीमा पर सोनभद्र बंशी सुरजपुर प्रखंड क्षेत्र के निकट करवाया जा रहा है। पंचायत मुख्यालय से इस स्थान की दूरी 6 किलोमीटर है। जबकि अन्य गांव की दूरी 10 किलोमीटर है। पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए पंचायत से ना तो एनओसी लिया गया और न हीं ग्राम सभा से पारित किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी समेत सभी वरीय पदाधिकार...