लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- एसआईआर के काम के चलते पंचायत चुनाव मतदाता सूची अपडेशन का काम धीमा हुआ है। मतदाता सूची सत्यापन में जिले में करीब 56,039 डुप्लीकेट मतदाता मिले हैं। सत्यापन के बाद इनके नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। वहीं करीब 4398 मृतक व दूसरे स्थान पर चले गए मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा चुके हैं। जिले की कुल 1164 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची में 27.53 लाख मतदाता दर्ज हैं। मतदाता सूची अपडेट करने के दौरान डुप्लीकेट मतदाताओं को भी चिन्हित किया गया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सरोज कुमार का कहना है कि डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन करके वास्तव में डुप्लीकेट मिलने पर उनके नाम हटाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...