अयोध्या, दिसम्बर 27 -- भदरसा,संवाददाता। विकास खण्ड मसौधा क्षेत्र स्थित शिवदासपुर ग्राम पंचायत चुनाव के मतदाता सूची में व्यापक हेर फेर होने का आरोप लगा है। आरोप है िक लगभग तीन सौ वोट गायब हो गए हैं। बीएलओ ने रिसीविंग दिया लेकिन उसके बाद भी नाम काटा और जोड़ा नहीं गया। मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद जब मतदाता सूची का प्रदर्शन हुआ तो इस बात की जानकारी हुई। जानकारी लोग बीएलओ के पास पहुंचे और नाम कटने और न जुड़ने का कारण पूंछा तो बीएलओ सविता यादव ने रिसीविंग की कापी दी और कहा कि मैंने यही वोटर लिस्ट भेजी थी। ये गलती ऊपर से हुई है। पूर्व प्रधान मो.जमील व पूर्व प्रधान लाल बहादुर शुक्ल ने कहा सोमवार को जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...