लखनऊ, अगस्त 19 -- बीएलओ ने घर-घर जाकर शुरू किया मतदाताओं की गणना का कार्य एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष के हुए युवक-युवतियां भी बनेंगे मतदाता लखनऊ, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए वृहद पुनरीक्षण कार्य मंगलवार से शुरू हो गया। पुनरीक्षण के पहले दिन गणना किट लेकर बीएलओ अपने -अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचे और केन्द्र के कक्षों, रैम्प, फर्नीचर समेत अन्य सुविधाओं की फोटो ली। इसे ऑनलाइन अपलोड किया। इसके बाद घर-घर जाकर गणना व सर्वेक्षण का काम शुरू किया। पुनरीक्षण का कार्य 29 सितम्बर तक चलेगा। 491 पंचायतों में लगाए गए 674 बीएलओ पंचायत की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए लखनऊ की 491 ग्राम पंचायतों के 638 मदतान केन्द्रों पर करीब 674 बीएलओ लगाए गए हैं। इनमें से तीन हजार से कम मतदाताओं वाले केन्द्रों पर एक -एक बीएलओ ...