सहारनपुर, अक्टूबर 3 -- पंचायत मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण को लेकर शुक्रवार को एडीएम(वित्त एवं राजस्व) सलिल कुमार पटेल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। अपर जिलाधिकारी द्वारा घर-घर जाकर गणना/सत्यापन कार्य की ऑफलाइन अवशेषता का विवरण, गणना पत्रक भरे जाने के पश्चात ऐसा ऑफलाइन कार्य जो ऑनलाइन अपलोड नहीं हुआ आदि की समीक्षा की गई। सम्भावित डी-डुप्लीकेशन मतदाता सूची के सत्यापन कार्य तत्काल पूर्ण कराना एवं त्रुटिरहित ढंग से हस्तलिखित पाण्डुलिपि प्राप्त ⁠करने की समीक्षा की गई। बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मनोज कुमार सिंह सभी तहसीलदार और बीडीओ एवं एडीओ (पंचायत) द्वारा प्रतिभाग किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...