लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ। राज्य राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण अंतिम चरण में है। संशोधन के लिए घर-घर सर्वेक्षण का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। अब कम्प्यूटरीकरण और मतदाता सूची के प्रकाशन की तैयारी हो रही है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह ने बताया कि घर-घर सत्यापन और संशोधन आदि जमा करने की अवधि 30 सितम्बर से 13 अक्तूबर तक थी जो अब समाप्त हो चुकी है। वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण चरण ड्राफ्ट नामावलियों को कम्प्यूटर पर दर्ज किया जा रहा है। अगले माह तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। वहीं, मतदान केन्द्र स्थलों को क्रम से तय करने का कार्य 11 से 22 दिसम्बर तक चलेगा। मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन 23 दिसम्बर को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...