देवघर, जून 23 -- जिला साख्यिकी पदाधिकारी सह अपर जिला रजिस्ट्रार चन्द्रदेव पासवान ने सोमवार को सोनारायठाढ़ी व ब्रह्ममौतरा पंचायत भवन का निरीक्षण किया। पंचायत भवन से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने को लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित पंचायत सचिव को हर हाल में पंचायत भवन से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को प्रमाण पत्र के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना चिंता का विषय है। कहा कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि पंचायत भवन से ही प्रमाण पत्र निर्गत होना चाहिए। प्रमाण पत्र लेने के लिए पंचायत वासियों को परेशान नहीं होना पड़े। पंचायत भवन तक ग्रामीण आसानी से आ जा सकते हैं। लेकिन प्रखंड कार्यालय जाना उनके लिए आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव जन्म-मृत्यु का रजिस्ट्रार ह...