मुंगेर, फरवरी 26 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। सोमवार की रात बरियारपुर प्रखंड के झौवाबहियार पंचायत भवन से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली। पंचायत सचिव ने चोरी को लेकर हरिनमार थाना में आवेदन दिया है। पंचायत सचिव श्याम लाल किस्कू ने बताया कि पंचायत भवन से कम्प्यूटर, सीपीयू, बायोमैट्रिक मशीन, यूपीएस, बैट्री, इनवर्टर, स्टैंड पंखा, प्रिंटर के अलावा चापाकल के पुराने पार्टस की चोरी कर ली गयी। चोरी गये सामानों की कीमत करीब तीन लाख है। थानाध्यक्ष आजाद कुमार ने बताया कि पंचायत भवन में चोरी को लेकर आवेदन मिला है, जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...