मिर्जापुर, जनवरी 12 -- जिगना। स्थानीय थाना क्षेत्र के नरोइयां गांव में बीती रात चोर पंचायत भवन का ताला तोड़कर इनवर्टर, बैट्री तथा छत पर लगे सोलर पैनल चुरा ले गए। रविवार की शाम चार बजे ग्रामीणों ने ताला टूटा देख पंचायत सहायक विंध्य प्रकाश को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पंचायत सहायक ने पंचायत भवन का हाल देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंचे प्रधान अशोक कुमार बिंद ने घटना की सूचना पीआरवी को दी। पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गई। इस संबंध में थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पीआरवी ने मौके पर जांच की है। प्रधान और पंचायत सहायक की ओर से तहरीर मिली है। छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...