लखीसराय, सितम्बर 13 -- चानन, निज संवाददाता। राजस्व महाअभियान के तहत पंचायत सरकार भवन संग्रामपुर में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में रैयतों द्वारा जमीन संबंधित त्रुटियों में सुधार को लेकर आवेदन जमा कराया गया। शिविर में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा आवेदन मौके पर ही डिजिटल एंट्री की जा रही है। सी.ओ रवि प्रसाद पासवान ने बताया कि शिविर में तीन स्तर पर कार्य का संपादन किया जा रहा है। जमाबंदी में हुई गलती का सुधार, उत्ताधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छुटी हुई जमाबंदी को ऑन लाइन किया जाता है। इसके बाद उनका आवदेन बिहार भूमि पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया जायेगा। आवदेकों को उनके आवदेन पर की जा रही कार्रवाई की जानकारी भी समय-समय पर मिलती रहेगी। विभागीय निर्देशानुसार यह महा अभियान 20 सितंबर तक चलेगा। शिविर में लोगों ने ज...