घाटशिला, अगस्त 25 -- मुसाबनी, संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के परुलिया पंचायत भवन एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में चोरी की घटना का मामला सामने आया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पंचायत समिति सदस्य हरि शरण महाकूड़ एवं पूर्व मुखिया अशोक सोरेन ने बताया कि दोनों सरकारी भवन में से 21 अगस्त की रात पंचायत भवन परुलिया एवं 22 अगस्त की रात उसी से सटे आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ केंद्र में चोरों ने घटना को अंजाम दिया। यह दोनों सरकारी भवन गांव से कुछ दूर सुनसान स्थान पर बना हुआ है जिसका चोरों ने फायदा उठाया। चोरी की घटना में पंचायत भवन से एक कंप्यूटर, एक स्टैंड फैन चोर अपने साथ ले गए। वहीं आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केंद्र से एक रेफ्रिजरेटर, एक वॉल फैन, एक अलमारी, दो हैलोजन लाइट, एक घड़ी, तीन ताला, मरीज के लिए इस्तेमाल ह...