कौशाम्बी, अगस्त 1 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू ब्लॉक के मधवामई पंचायत भवन का एक वीडियो वायरल हुआ है। मेज पर शराब की बोतल रखी हुई है। प्रधानपति और लेखपाल बैठे हुए हैं। एक महिला भी बैठी हुई है। वीडियो वायरल होते ही ब्लॉक से लेकर तहसील तक हड़कंप मच गया है। हालांकि लेखपाल का कहना है कि वायरल वीडियो में मैं नहीं हूं, किसी दूसरे व्यक्ति का वीडियो है। मधवामई के पंचायत भवन का एक वीडियो शुक्रवार को तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मेज पर शराब की बोतल रखी हुई है। कहा जा रहा है कि मेज में आमने-सामने लेखपाल व प्रधानपति बैठे हैं। एक महिला भी वीडियो में बैठी दिख रही है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। आरोप है कि पंचायत भवन में शराब पार्टी चल रही थी। वीडियो कब का है, किसने बनाया, इसका खुलासा नहीं हो स...