समस्तीपुर, जनवरी 9 -- विभूतिपुर। प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत भवन में अधिष्ठापित बायोमेट्रिक के माध्यम से पंचायत स्तरीय कर्मी अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। यह जानकारी विभूतिपुर कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने पत्र निर्गत कर दी है। बताया है कि सभी पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, लेखपाल सह आई टी सहायक, कार्यपालक सहायक (पंचायत), ग्रामीण आवास सहायक, कचहरी सचिव, विकास मित्र एवं किसान सलाहकार 8 जनवरी से अपने-अपने ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में अधिष्ठापित बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करेंगे। वैसे कर्मी जो अतिरिक्त पंचायत के प्रभार में हैं वे निर्धारित रोस्टर के अनुसार पंचायत में बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करेंगे। सभी कार्यपालक सहायक अपने-अपने पंचायत में उपस्थित रहकर लोक सेवा के अधिकार अधिनियम 2011 के तहत प...