भभुआ, मई 31 -- भगवानपुर। प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवनों में पंचायत स्तरीय अधिकारी नियमित नहीं बैठ रहे हैं। इस कारण उनसे मिलने में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण अनूप कुमार और सुरेश कुमार ने बताया कि पंचायत भवन में पंचायत सचिव, ग्राम कचहरी सचिव, रोजगार सेवक, राजस्व कर्मचारी, कृषि सलाहकार आदि को अपने कक्ष में काम करने का निर्देश जिला पंचायती राज विभाग द्वारा पत्र भेजकर दिया गया है। विस चुनाव में टिकट पाने की लगी होड़ भगवानपुर। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के संभावित उम्मीदवारों में बसपा से टिकट प्राप्त करने की होड़ लगी है। इस पार्टी से टिकट पाने के प्रयास में भगवानपुर प्रखंड के कई नेता जुटे हैं। ऐसे लोग न सिर्फ पार्टी के कार्यक्रमों में बढ-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, बल्कि शादी-विवाह व दु:ख में भी भागीदार बनने की कोशिश कर रहे हैं। समाज की समस...