बहराइच, मई 20 -- तेजवापुर, संवाददाता। गांव के लोगों को बगैर किसी भाग-दौड़ के गांव में ही एक छत के नीचे जरूरी सुविधाएं मिल सकें इस उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत में लाखों रुपये खर्च करके सरकार ने पंचायत भवन का निर्माण कराया। पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से पंचायत सहायक प्रतिदिन पंचायत भवन में बैठना मुनासिब नहीं समझ रहें। इसलिए ग्रामीणों को आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र और खतौनी की सुविधाएं नहीं मिल रही है। ग्रामीण बृजेन्द्र शुक्ला,अभय सिंह,तीरथ,बाऊर,मायाराम पाल, उमेश द्विवेदी ने आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार शाम चार बजे चेतरा पंचायत भवन पर कुछ कार्य के लिए गये थे। तो पंचायत भवन बंद मिला। मंगलवार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर गये तब भी पंचायत भवन पर ताला लटकता मिला और मौके से पंचायत सहायक नदारद मिले। उन्होंने बत...