प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने शनिवार को विकास खंड मानधाता की ग्राम पंचायत धरमपुर और सराय सुजान के पंचायत भवन सहित अन्य विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। डीपीआरओ के मानधात पहुंचने की खबर पाते ही कभी पंचायत भवन में न बैठने वाले सेक्रेटरी आनन फानन पंचायत भवन पहुंच गए लेकिन वहां वहां की अव्यवस्था सुधारने का मौका उन्हें नहीं मिला, इससे पहले डीपीआरओ पहुंच गए। नतीजा उन्हें हर कदम पर खामियां ही खामियां मिलीं। ग्राम पंचायत धरमपुर का पंचायत भवन क्रियाशील नहीं पाया गया। न बिजली का कनेक्शन लिया गया है और न जन सेवा केंद्र का संचालन किया जाता है। पंचायत भवन में रखी कुर्सियां टूटी हुई थीं और अभिलेख जमीन पर बिखरे थे। उन्होंने पंचायत सहायक को सुधार करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया, चेतावनी देते हुए कहा क...