हरदोई, नवम्बर 12 -- बेहटा गोकुल। ब्लॉक टोडरपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिकंदरपुर बाजार के पंचायत भवन में एक नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर कंप्यूटर सिस्टम, कैमरा सिस्टम समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी ने चोरी की सूचना थाना बेहटा गोकुल में तहरीर देकर दी, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। सोमवार को प्रधान प्रतिनिधि हरीराम ने सीओ हरपालपुर को प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। उनका आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि आप क्यों आए, सचिव को आना चाहिए। हरीराम ने कहा कि जब जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस का यह रवैया है तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा। उन्होंने बताया कि काफी सिफारिशों के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराने का आश्वासन दिया है।

हिंद...