बदायूं, मार्च 1 -- कादरचौक क्षेत्र के गांव जमालपुर में पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरी करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का सामान, दो वाहन और एक तमंचा बरामद किया है। एसएसपी के निर्देष पर कादरचौक पुलिस ने गांव नारायणपुर में निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक वैगनार कार और छोटा हाथी को रोका। तलाशी लेने पर कार में बैठे छह अभियुक्तों के पास से पंचायत भवन से चोरी किया गया जिसमें एक बैटरी, कंप्यूटर मॉनीटर, यूपीएस, एलसीडी, इन्वर्टर और चार छोटी बैटरियां बरामद की है। इसके अलावा, तमंचा, कारतूस बरामद किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम शादाब खान पुत्र दिलशाद खान निवासी गांव गौरामई थाना कादरचौक, वेदप्रकाश उर्फ कन्हैया पुत्र उदयवीर सिंह कश्यप, ओमेन्द्र पुत्र सा...