बोकारो, जुलाई 13 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड बिजुलिया पंचायत के पाठकडीह नव प्राथमिक विद्यालय जर्जर भवन के कारण पंचायत भवन में चलाने का मुखिया ने मांग किया। जर्जर भवन को लेकर विघालय के शिक्षक सहित विद्यार्थियों में दहशत है। बारिश में जर्जर दीवार सहित भवन हिस्सा गिरने की संभावना बना रहता है। मामलें को लेकर पंचायत के मुखिया बासूदेव रजवार ने संज्ञान लेते हुए विघालय को पंचायत भवन में चलाने की योजना बनाया।मामलें को बीडीओ को अवगत कराते हुए इस ओर त्वरित पहल करने की मांग किया। जब तक जर्जर स्कूल भवन मरम्मति सहित नया बिल्डिंग बन नहीं जाता तब तक विघालय पंचायत भवन में संचालित होगा। मामले पर मुखिया बासूदेव रजवार ने कहा कि अगर विघालय को पंचायत भवन में शिफ्ट नहीं कराया जाता तो आगे इससे बडी घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता था। विगत कुछ दिनों से हो रहे ...