पटना, दिसम्बर 3 -- पंचायती राज सचिव मनोज कुमार ने बुधवार को विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इसमें सचिव ने कहा कि पंचायत सरकार भवन समेत विभाग की योजनाओं की धीमी प्रगति के लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों पर जवाबदेही तय होगी। साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा। विभाग राज्य की पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण करा रहा है। बैठक में ग्राम पंचायतों द्वारा बनाए जाने वाले पंचायत भवनों की 14 दिनों के अंदर प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कर विभाग को सूचना देने को कहा गया। कार्य में अवरोध होने पर विभाग को सूचित करने को कहा गया। योजनाओं में तेजी लाने को प्रखंडवार एवं पंचायतवार समीक्षा करने को कहा गया। कार्यादेश के विरुद्ध ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने में पूर्वी चंपारण शीर्ष पर है। यहां कार्यादेश के विरुद्ध 94 फीसदी सो...