हजारीबाग, नवम्बर 22 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड के हरली पंचायत सभागार भवन में शुक्रवार को बड़कागांव पूर्वी क्षेत्र के बादम, गोंदलपुरा, मोतरा एवं रोहने कोल ब्लॉक से संबंधित ग्रामीणों की बैठक सांसद मनीष जायसवाल एवं बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी के साथ की गई। बैठक में ग्रमीणों ने कोल ब्लॉक से संबंधित समस्या एवं आंदोलन को लेकर दर्ज मामले पर पुलिस की कार्रवाई की जानकारी दी गई। सांसद जसवाल ने कहा कि आंदोलन करना आपका लोकतांत्रिक अधिकार है। लेकिन इस आंदोलन को सही प्लेटफॉर्म तक पहुंचाना भी आपका दायित्व है। हम जनप्रतिनिधि लोकसभा या विधानसभा में बात रखने के बाद भी समाधान होगी या नहीं इसकी गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कि कोयला की उपयोगिता अब धीरे-धीरे कम हो रही है। जसवाल ने कहा कि रोजगार सृजन को मैं समाप्त करने के पक्ष में कभी भी नहीं हूं। विधा...