धनबाद, अगस्त 20 -- धनबाद डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की ओर से संचालित सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान ग्राम पंचायत विकास योजना, पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना, मासिक प्रगति की अद्यतन प्रतिवेदन, पंचायतों में ज्ञान केंद्र का अद्यतन प्रतिवेदन, पंचायत सचिवालय की अद्यतन प्रतिवेदन, स्थापना अंतर्गत स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों से संबंधित मामले समेत अन्य मामले की समीक्षा की गई। डीसी ने पंचायत भवनों में बिजली, पानी, शौचालय, पर्याप्त फर्नीचर, पूरे परिसर में रौशनी की व्यवस्था, दुरुस्त दरवाजे एवं खिड़की, वायरिंग, रंग रोगन, आदि सभी सुचारू रूप से सुदृढ़ करने का निर्देश बीडीओ को दिया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, एसडीओ राजेश कुमार भी बैठक में थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...