सुपौल, नवम्बर 25 -- सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के पंचायत भवन भपटियाही में मंगलवार को जीपीडीपी वित्तीय वर्ष 2026 -27 के लिए ग्राम सभा का आयोजन पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2026- 27 के लिए सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने को लेकर तृतीय विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2026- 27 के लिए योजना तैयार करने, एलएसडीजी के सभी थीमो पर चलने और अन्य सभी विकास के योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में पंचायत में संचालित पंचायत के सभी विकासात्मक योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और प्रस्ताव लिया गया बैठक में जेई आशीष मोहन वर्मा, उप मुखिया ललिता देवी, कार्यपालक सहायक मनीता कुमारी, अनिल कुमार, मंजू देवी, रोजगार सेवक मो. कलाम अंसारी, वार्ड सदस्य नारायण मेहता, संजय मेह...