कटिहार, जुलाई 14 -- कुरसेला। प्रखंड के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत भवन में अकसर ताला लटका रहता है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को अपने जरूरी कार्यों के लिए बार-बार चक्कर लगाना पड़ रहा है। पंचायत भवन पर उपस्थित कर्मचारियों की सूची तो लगी है, लेकिन अधिकांश समय भवन में ताला बंद पाया जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जन्म प्रमाण पत्र, पेंशन योजना, आवास योजना जैसी कई आवश्यक सेवाओं के लिए उन्हें पंचायत भवन का रुख करना पड़ता है, लेकिन बार-बार ताला लटके रहने की वजह से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है। बुजुर्ग ग्रामीण महंथलाल मंडल ने बताया कि पेंशन सत्यापन के लिए तीन बार आया हूं, लेकिन हर बार ताला ही लटका मिला। अब हम कहां जाएं। वही दीवार पर लगे सूचना बोर्ड के अनुसार पंचायत सचिव, तकनीक सहायक, रोजगार सेवक एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति के दिन तय हैं, इसके...