चंदौली, सितम्बर 6 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खखड़ा गांव स्थित पंचायत भवन में बराबर ताला लटका रहता है। पंचायत भवन के बंद रहने के कारण परिसर में ट्रैक्टर और कृषि उपकरण रखकर उसका निजी उपयोग कर रहे हैं। जिससे शासन की योजना यहां पूरी तरह से फ्लाप दिखाई दे रही है। वही ग्रामीणों में इसकों लेकर काफी रोष दिख रहा है। शहाबगंज विकासखंड के आखिरी छोर पर स्थित खखड़ा गांव में विकास के लिए सरकार की संचालित योजनाओं के तहत लाखों खर्च कर पंचायत भवन का निर्माण कराया गया था। जिसके लिए पंचायत सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति भी की गई। नियुक्ति होने के बाद कंप्यूटर से लेकर सारा सामग्री रखने की हिदायत दी गई, ताकि ग्रामीणों को गांव में ही कुटुंब रजिस्टर, खसरा, खतौनी, आय, जाति, निवास अन्य अभिलेख पंचायत भवन पर ही मिल सके। लेकिन पंचायत भवन पर बराबर त...