अयोध्या, नवम्बर 29 -- बीकापुर,संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पातूपुर स्थित पंचायत भवन में शनिवार को एकदिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान शिविर में मरीजों की जांच के उपरांत नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर,शुगर सहित अन्य कई तरह की जांचे नि:शुल्क की गई। स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में मौजूद डा. अविनाश शुक्ला एवं अरुण गुप्ता द्वारा मरीजों को चिकित्सकीय सलाह एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। स्वास्थ्य शिविर में अधिकांश मरीज सिर दर्द,ब्लड प्रेशर,शुगर,सर्दी,जुकाम खांसी से संबधित रहे। आंख की बीमारी और चर्म रोग से संबंधित भी मरीज स्वस्थ शिविर में पहुंचे। इस दौरान सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था के बारे में भ...