जहानाबाद, फरवरी 5 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष जारी अनिश्चितकालीन धरना के समर्थन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विचार मंच ने तीन सूत्री मांगे पूरा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। विचार मंच के जिलाध्यक्ष कलेंद्र कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के अनुवा में पोखर की जमीन पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जो पूरी तरह गैरकानूनी है। पोखर की जमीन पर पंचायत सरकार भवन निर्माण के विरोध में ग्रामीणों के द्वारा 2 फरवरी से लगातार अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। लेकिन 5 फरवरी तक जिला प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों की धरना प्रदर्शन पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जा रहा है ।प्रशासनिक लापरवाही के विरो...