फरीदाबाद, अप्रैल 20 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। गांव गोंछी स्थित एक निर्माणाधीन पंचायत भवन में गेट लगाने को लेकर शनिवार सुबह दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किए। इसमें एक व्यक्ति को चोट आई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुजेसर थाना की पुलिस जांच में जुटी है। गांव में शांति का माहौल है। पुलिस के अनुसार गांव गोंछी में एक पंचायत भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस बाबत शनिवार सुबह करीब नौ बजे पंचायत भवन के पास कुछ लोग जुटकर निर्माण कार्य का जायजा ले रहे थे। वहां ग्रामीण काबिल और अनीस भी मौजूद थे। बातचीत के दौरान पंचायत भवन में गेट लगाने को लेकर काबिल और अनीस में विवाद हो गया और गाली-गलौज शुरू हो गई। देखते ही दोनों के समर्थक भी आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। यह देखकर वहां मौजूद अन्य...