मुजफ्फरपुर, मार्च 19 -- मोतीपुर। परसौनीनाथ पंचायत के अपग्रेड प्लास टू गोसाईपुर परिसर में बन रहे पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर जांच करने पहुंचे डीसीएलआर को ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा। रामप्रताप भगत, मालती देवी, रामजन्म भारत, सोनेलाल भगत, उपेंद्र कुमार सहित अन्य ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय में करीब एक हजार छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। विद्यालय में भवन की कमी है। भविष्य में यदि शिक्षा विभाग द्वारा भवन का निर्माण कराया जाएगा तो परेशानी होगी। इस संबंध में डीसीएलआर ने बताया कि जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे। इस मौके पर सीओ रुचि कुमारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...