सिद्धार्थ, जुलाई 1 -- ककरहवा। बर्डपुर क्षेत्र के हरपौली गांव में बने पंचायत भवन तक पहुंचने के लिए सही रास्ता ही नहीं है। हरपौली गांव निवासी रामू प्रसाद ने बताया कि पंचायत भवन पर पहुंचने के लिए सही रास्ता नहीं है। वर्ष 2022-23 में पंचायत भवन का निर्माण हुआ तबसे अब तक रास्ते के लिए किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। गांव के दिनेश, मलखान, रमेश, संजय आदि ने पंचायत भवन तक रास्ता बनवाने की मांग की है। बीडीओ विजय सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। सचिव को पंचायत भवन तक इंटरलाकिंग सड़क बनवाने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...