मऊ, अगस्त 5 -- दुबारी। विकास खंड फतहपुर मंडाव अंर्गत ग्राम पंचायत नेवादा गोपालपुर में पंचायत भवन जर्जर हो जाने के चलते सभी कार्य कंपोजिट विद्यालय नेवादा गोपालपुर के प्रांगण में बने आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित है। बिजली कनेक्शन के जगह सोलर पैनल लगा हुआ है। प्रधान लालबहादुर गौतम का कहना है कि पंचायत भवन जर्जर हो चुका है, सचिव के माध्यम से अनेकों बार नया भवन बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, लेकिन अभी बजट नहीं मिला। जिससे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित हो रही है। ग्राम पंचायत के सचिव संजय सहाय का कहना है बजट के लिए फाइल बनाकर डीपीआरओ कार्यालय मऊ भेजा गया है बजट आते ही कार्य शुरू कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...