लखीमपुरखीरी, जुलाई 4 -- जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने शुक्रवार को नकहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पटेहरा सुंडा ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। यहां चौपाल लगाकर लोगों की शिकायतें सुनीं। पंचायत भवन क्रियाशील न होने, मरम्मत न होने पर सेक्रेटरी को नोटिस जारी करते हुए वेतन रोका है वहीं प्रधान को भी नोटिस जारी की जा रही है। डीपीआरओ ने बताया कि चौपाल लगाकर गांव वालों की शिकायतें सुनीं। इसके बाद गांव का निरीक्षण भी किया गया। सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर सफाई कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि पंचायत भवन क्रियाशील नहीं मिला। भवन की मरम्मत भी नहीं कराई गई है। इन्वर्टर भी नहीं लगाया गया है। इस पर सचिव हरवंश से स्पष्टीकरण मांगा गया है साथ ही उनका वेतन रोका जा रहा है। इसके अलावा प्रधान को भी नोटिस जारी की जा रही है। डीपीआरओ ने रोस्टर के हि...