बलिया, जनवरी 25 -- रतसर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के जनऊपुर गांव में निर्माणाधीन पंचायत भवन को लेकर शनिवार को बवाल हो गया। एक पक्ष ने पंचायत भवन की दीवार गिरा दी तो दूसरे पक्ष ने पथराव कर दिया। इस घटना में कुछ लोग चोटिल हो गये तथा पुलिस और राजस्व विभाग को भी वापस लौटना पड़ा। बाद में पहुंची कई थानों की फोर्स ने मोर्चा सम्भाला। इस मामले में लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत 42 नामजद तथा 15 अज्ञात के खिलाफ सावर्जनिक सम्पत्ति नुकसान अधिनियम समेत करीब 15 धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जनऊपुर ग्राम सभा में कुछ दिनों से पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। गांव के कुछ लोगों ने गड़ही की भूमि पर पंचायत भवन निर्माण होने की शिकायत अधिकारियों से की थी। इसकी जांच के लिए तहसीलदार सदर ...