मुजफ्फरपुर, मई 7 -- कांटी। झिटकाही मधुवन पंचायत में श्मशान की जमीन पर पंचायत सरकार भवन निर्माण बगैर पंचायत से अनापत्ति प्रमाणपत्र लिए शुरू कर दिया गया। मुखिया जोहरा खातून ने बताया कि पंचायत के स्तर से कोई अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिस जमीन पर निर्माण कार्य की सहमति दी गई थी, उस जमीन पर निर्माण कार्य नहीं कराया गया। अब अन्यत्र शुरू करा दिया गया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...