चंदौली, जून 11 -- चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें जिला स्वच्छ भारत मिशन एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने डीपीआरओ एवं सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी पंचायत भवन अनिवार्य रूप से खुले रहने चाहिए। साथ ही इन भवनों में पंचायत सहायक नियमित रूप से उपस्थित रहें। चेताया कि यदि पंचायत भवन बंद होने अथवा पंचायत सहायक की अनुपस्थिति की शिकायत मिली तो डीपीआरओ एवं संबंधित बीडीओ की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालय निर्माण, मॉडल ग्राम विकास एवं आरआरसी सेंटर से संबंधित प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। कहा कि ग्राम स्तर पर कचरा निस्तारण की प्रभावी क...