मुजफ्फरपुर, जनवरी 10 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। पंचायतीराज मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि पंचायत विकास की पहली नींव है, यहां किसी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भवन के निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। वे शनिवार को झपहां पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने जिला पंचायतीराज पदाधिकारी प्रियव्रत रंजन, बीडीओ प्रिया कुमारी, प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी जयकिशोर साह को कई दिशा-निर्देश दिए। इधर, कफेन मंडल के झपहां पंचायत में मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने मंत्री का स्वागत किया। वहीं, राकेश आजाद के आवास पर मंत्री का अभिनंदन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...